आज का पंचांग 10 मई 2023: आज बुधवार व्रत रखकर करें गणेश पूजा, जानें शुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल
आज का पंचांग, 10 मई 2023 (Aaj Ka Panchang): आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और दिन बुधवार है. हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. भगवान गणेश की सही विधि से पूजा-अर्चना करने से लोगों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. गणेश जी की कृपा से सभी काम पूरे होते हैं और किसी चीज की कमी नहीं होती. बड़ी संख्या में लोग बुधवार के दिन व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं. ऐसा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. मान्यता है कि बुधवार व्रत की शुरुआत करने वाले लोगों को अगले 7 बुधवार तक व्रत रखना चाहिए. इससे लोगों के जीवन में सुख, शांति और यश बरकरार रहता है. साथ ही अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती.