Search
Close this search box.

महिला पहलवानों के सवाल सुन केंद्रीय मंत्री ने लगा दी दौड़, पीछे दौड़ी पत्रकार

1

30 मई को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में फीता काटने पहुंची भाजपा सांसद व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी पहलवानों के सवाल पर धावक की तरह दौड़ीं। “चलो, चलो, चलो..” कहते हुए गाड़ी की तरफ भागती रहीं। इधर, महिला पत्रकार भी पीछे दौड़ ली और सवाल पूछती रही। बहुत पूछने पर दौड़ते हुए मंत्री इतना ही बोलीं कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है और गाड़ी में बैठकर चली गईं। पहलवानों पर सवाल सुनकर केंद्रीय मंत्री की इस दौड़ का वीडियो देर रात वायरल हुआ। जिसने देखा, वही हैरान है। बता दें कि सरकार की बाकी महिला मंत्री भी इस मसले पर अभी तक चुप हैं।

1 thought on “महिला पहलवानों के सवाल सुन केंद्रीय मंत्री ने लगा दी दौड़, पीछे दौड़ी पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *