चंद्रिका साहा ने पति के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाया 15 महीने के बेटे को पीटने का आरोप, बोलीं- 3 बार जमीन पर पटका
मुंबई. ‘सीआईडी’ फेम चंद्रिका साहा (Chandrika Saha) ने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ अपने 15 महीने के बच्चे को पीटने का मामला दर्ज कराया है. चंद्रिका ने हाल में अपने बच्चे को अस्पताल लेकर गई थीं. इसके बाद उन्होंने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ एक आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई. चंद्रिका ने अपने पति अमन के खिलाफ 15 महीने के बच्चे को फर्श पर 3 बार पटकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक्ट्रेस का कहना है कि कि वह अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं है.
चंद्रिका साहा ने अपनी शिकायत में बताया कि साहा ने बच्चे को रोते हुए देखा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. फुटेज देखने पर उन्हें पता चला कि उनके पति ने बच्चे को 3 बार फर्श पर पटका था. बच्चे को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.