हीटवेव (लू) को लेकर अलर्ट।
लू से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
आगरा: अप्रैल के महीने में तापमान में एकदम से उछाल आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव (लू) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। तीन माह अप्रैल, मई व जून में लू का मौसम रहता है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से बचाव व नियंत्रण के लिए उपाय भी जारी कर रहा है। जनपद व ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जल जनित बीमारी, निज स्वच्छता व सफाई के लिए संवेदनशील कर दिया गया है। मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग व लार्वा स्प्रे नियमित रूप से किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर दी गयी है। महामारी की दशा में त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पान्स टीम (आर. आर. टी.) का गठन कर दिया गया है।