रेलवे की टीम बनी उपविजेता
आगरा: अखिल भारतीय अंतर ज़ोनल रेलवे महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे की टीम उपविजेता रही। पी. एल. डब्ल्यू पटियाला में आयोजित 33 वी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उत्तर मध्य रेलवे की स्थापना के बाद से जोन की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में उत्तर मध्य रेलवे की टीम कड़े मुकाबले में उत्तर रेलवे से हारी। टीम ने प्रतियोगिता के दौरान प्रतिष्ठित पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और सेमी फाइनल में दक्षिण मध्य रेलवे को हराया था।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाया और मैनेजर को उनकी सेवाओं के दृष्टिगत पुष्प गुच्छ एवं मेमेंटो प्रदान किया ।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महासचिव उपस्थित रहे। टीम मैनेजर, कोच एवं सहायक कोच के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के लिए तैयारी की। टीम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी कप्तान एकता बिष्ट एवं पूनम यादव सहित, शिबा कोठारी, अनीता लोधी, आदि शामिल रही।