Search
Close this search box.

मेडल हमारी जान, आज शाम 6 बजे पवित्र गंगा में बहाकर इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन: पहलवान

0

पहलवानों के ट्वीट

28 मई को जो हुआ सबने देखा, पुलिस ने हमें कितनी बर्बरता से गिरफ्तार किया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमारे आंदोलन की जगह भी तहस नहस कर हमसे छीन ली। गम्भीर धाराओं में हम पर एफआईआर कर दी। हमने किस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है? राष्ट्रपति हमारे धरने से महज 2 किमी दूरी पर थीं, लेकिन चुप रहीं। प्रधानमंत्री ने एक बार भी सुध नहीं ली, बल्कि नई संसद के उद्घाटन में हमारे उत्पीड़क को बुलाया। इसलिए इन्हें मेडल लौटने की जगह आज (30 मई) शाम 6 बजे पवित्र गंगा में बहाएंगे। जितनी पवित्र गंगा है, उसी पवित्रता से हमने ये मेडल हासिल किए हैं। ये मेडल हमारी जान है। अब आत्मसम्मान से समझौता करके भी क्या जीना? इसलिए अब इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। इंडिया गेट देश के लिए देह त्यागने वाले शहीदों की जगह है। हम उन जितने पवित्र तो नहीं, लेकिन देश के लिए खेलते वक्त हमारी भावनाएं भी उन सैनिकों जैसी ही थी।

पूरा ट्वीट पढ़ें:
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1663440317696155648?t=L5qqBz6jUIVM9LapBIc9tA&s=08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *