पहलवानों के साथ है यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, जताई चिंता
जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के शीर्ष पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर की कड़ी निंदा
पहलवानों को गिरफ्तार करने और अस्थायी हिरासत में रखने पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने गम्भीर चिंता जताई है। 30 मई को आधिकारिक बयान में यूडब्लूडब्लू ने कहा कि उनके धरनास्थल को भी अधिकारियों ने साफ कर दिया। कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब तक की जांच के परिणाम निराशाजनक हैं। अंतरराष्ट्रीय संगठन ने सम्बंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन व निष्पक्ष जांच का आग्रह किया है। संगठन पहलवानों के साथ बैठक कर उनकी चिंताओं के निष्पक्ष व न्यायपूर्ण समाधान हेतु उन्हें समर्थन देगा। स्पष्ट किया कि भारत की इस स्थिति पर वह महीनों से नजर रखे हुए है।
कुश्ती संघ की आम सभा, नहीं तो निलंबन
खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ को भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने हेतु एक समिति बनाने को कहा था। 27 अप्रैल को महासंघ संचालन व चुनाव के लिए 2 सदस्यीय समिति का गठन भी हुआ। चुनाव हुए 33 दिन हो गए। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि अगर वह समय पर आम सभा कराने में विफल रहती है तो वह महासंघ पर प्रतिबंध लगा देगी। इसके लिए शुरू में 45 दिनों की समय सीमा का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करना पड़ सकता है। जिससे एथलीट को एक तटस्थ ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
पढ़ें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का आधिकारिक बयान https://uww.org/article/uww-issues-statement-wrestling-federation-india
1 thought on “पहलवानों के साथ है यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, जताई चिंता”