पाकिस्तान में जारी हिंसा के बीच इमरान खान को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया था, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों के कल से लगातार जारी बवाल और पाकिस्तान में उबलते हालात को देखते हुए राजधानी इस्लामाबाद पुलिस लाइन में एक विशेष अदालत लगाई जाएगी. इसमें तोशख़ाना मामले में भी इमरान पर आरोप तय हो सकते हैं. इस्लामाबाद से कुछ तस्वीरें भी आई हैं, जिनमें इमरान कुर्सी पर बेहद चिंतित मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं.