‘हजार- 2 हजार वाले कपड़े भी बनवा दो…’ आर्यन के महंगे ब्रांड पर फैंस का तंज, शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली. बॉलीवुड का किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अपने दाम को लेकर सुर्खियों में हैं. आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया, जिसकी कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए. अब शाहरुख खान ने बेटे के महंगे क्लोदिंग ब्रांड पर सोशल मीडिया पर एक फैन ने तंज कसा तो किंग खान ने इस पर ऐसे रिएक्ट किया, जिसके बाद लोगों को अब लग रहा है कि ‘पठान’ अब कुछ तो करके ही मानेगा.
शाहरुख खान समय-समय पर अपने चाहने वालों के साथ सोशल-मीडिया पर बातचीत करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ हैशटैग आस्क एसआरके सेशन रखा, जिसमें उनके चाहने वालों ने आर्यन खान के लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X की कीमतों को कम करने की गुजारिश की, जिसपर शाहरुख ने रिएक्ट किया.