Search
Close this search box.

आगरा: आगरा में 2 अप्रैल से इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया एवं उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा का प्रवचन श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य कर रहे हैं। कथा का आयोजन आगरा के कोठी मीना बाजार में चित्रकूट धाम में आयोजित किया जा रहा है। श्री राम की कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन आ रहे हैं। श्रद्धालुओं में पावन भाव देखने को मिल रहा है।

श्री राम कथा सुन भक्तजन हर्षोल्लास से बढ़ जाते हैं। श्री राम कथा सुनना मानो जैसे उनके लिए अमृत वर्षा हो रही हो। श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य श्री राम कथा का प्रवचन देते हुए बताते हैं, कि श्री राम ही सच है।  आज श्री राम कथा का समापन है 10 दिन तक चली इस कथा से मानो पूरा वातावरण राममय हो गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *