डॉक्टरों की तीन दुकाने सील?
स्वास्थ्य विभाग आगरा की नोडल अधिकारी अपंजीकृत चिकित्सक डॉक्टर व टीम के आकस्मिक निरीक्षण में तीन झोलछाप बंगाली डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करते हुए रंगे हाथो पकड़ा
नगला पुरसोत्ति , सेवला में प्राप्त शिकायत के आधार पर आकस्मिक निरीक्षण में तीन बंगाली डॉक्टर बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस करते पाए गएमरीज को दवाइयां व इंजेक्शन लगाए जाते थे
कोई डिग्री और रजिस्ट्रेशन नही था, बायो मेडिकल वेस्ट के नियमो का खुला उल्लंघन पाया गया
सभी नियमों का हों रहा था खुला उल्लंघन
तीनों दुकानें सील कराई गई
थाना सदर में कानूनी कार्यवाही के लिए तीनों के खिलाफ तहरीर दी