प्रश्न पहर पत्रकार विपिन कुमार चौधरी द्वारा प्रकाशित भारत की सम्मानित व निष्पक्ष पत्रिका है। संस्थागत व स्वतंत्र रूप से 15 वर्ष विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रभावी पत्रकारिता के बाद 2023 में पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया है। पत्रिका का पूरा लोकाचार इस केंद्रीय विश्वास पर आधारित है कि एक स्वतंत्र मीडिया लोकतंत्र का आधार है। यह त्रैमासिक रूप से सुधी पाठकों तक पहुँचती है और मानव को प्रभावित करने वाले अपराध, राजनीति और अर्थव्यवस्था से लेकर खेल, व्यंग्य, कला, व्यवसाय, मनोरंजन, विलासिता, स्वास्थ्य, विवाह, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, पर्यावरण, सेक्स, रिश्ते, पालन-पोषण, ज़िंदगी आदि हर क्षेत्र को कवर करती है। सवालों के आपातकाल के जवाब में स्थापित, इसका मूल मंत्र है कि वाजिब सवाल को सत्ता के सामने लाकर लोकतंत्र में अपनी सार्थकता बनाये रखना मीडिया का हक व जिम्मेदारी है। यथार्थ सूचना प्रदाय एजेंसी के रूप में सक्रिय पत्रिका समूह का पाठकों से वादा है कि प्रश्न पहर की हर सूचना या सवाल तथ्यपरक, निष्पक्ष, यथावत एवं विशुद्ध रूप में होंगे। स्पष्ट मत है कि देश को उन्नत बनाने में यही मीडिया की भूमिका भी है। यदि सरकारें वाकई उन्नत देश के ढांचे पर काम कर रही हैं तो प्रश्न पहर के सवाल या सूचनाएं उनके काम आएंगे।